1 POSTS
कहानियों से प्रेम है और कविताएं आकर्षित करती हैं। यादों का इडियट बॉक्स विद नीलेश मिसरा शो में कहानियां लिखती हैं और एक टीवी चैनल में बतौर प्रोमो प्रोड्यूसर नौकरी करती हैं।
लिखना शौक़ था, अब आदत है और धीरे-धीरे ज़ेहनी ख़ुराक जितना ज़रूरी हो रहा है।