रश्मि जैन

रश्मि जैन
1 POSTS 0 COMMENTS
रश्मि जैन हृदय से एक अन्वेशक रही हैं जो अपनी लेखन के माध्यम से स्वयं की खोज कर खुद को तराशने निकल पड़ी हैं। उनका लेखन प्रायः रूप से नारी शक्ति पर प्रकाश डाल, उनकी स्वतंत्रता, सशक्तिकरण और समानता को उजागर करता है। उनके लेखन में विविध विषयों के साथ साथ आपको जीवन मार्गदर्शन से संबंधित काफी प्रेरणादायक रचनाएं भी पढ़ने को मिलेंगी। वे अपने कविताओं के माध्यम से ना केवल लोगों के दिलों में घर कर बल्कि अपने पाठकों के अंतः मन को छू अपनी छाप छोड़ जाना चाहती हैं। उनका मानना है लेखन एक कला है और इस कला को सृजन करना उन्हें अति प्रिय है। यह मानो कैन्वस पर अपनी भावनाओं को सजीव रूप से चित्रित करना जैसा प्रतीत होता हो। उनका मानना है कलम सबसे शक्तिशाली शस्त्र और लेखन सबसे शुध एवं पावन उपचार का माध्यम है। अपने मनोभाव को एक कागज़ के टुकड़े पर बहने देना किसी जादुई अनुभव से कम नहीं! शायद अपने अंतर्मन की आवाज का बाहरी बाहरी दुनिया से संबंध स्थापित करने का इससे बेहतर कोई जोड़ नहीं। उन्हें नए नए परीक्षण और अध्ययन करना अत्यंत प्रिय है। वे प्रकृति प्रेमी एवं साहस और उत्साह से भरे कार्यों में रुचि रखती हैं। रश्मि की रचनाएं कई विविध मंचों पर ‘प्रमुख लेख’ (Featured Post) के रूप में प्रकाशित की गयी हैं जैसे कि Women’s Web, Momspresso, Storymirror, इत्यादि।
कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)