0 POSTS
सिल्वेस्टर ब्रिटो ने 16 साल की उम्र से अपने लेखन की शुरुआत की. फरवरी 2020 में उन्होंने अपनी पहली किताब 'मुद्रा और मनुष्य - एक तुलना' अमेज़न में स्व-प्रकाशित की. ब्रिटो कविताएँ, नज्में लिखने में रूचि रखते हैं और उन्होंने डॉ. राहत इन्दौरी और मनोज मुन्तशिर जैसे जाने माने लेखकों को अपना प्रेरणास्रोत माना है.