1 POSTS
पढ़ने और लिखने का शौक़ । कभी कभी जो बांतें हम किसी से नहीं कह पाते है उसे कलम का सहारा लेकर कागज़ पर बयां कर देते है. उस बयानगी में बहुत कुछ होता है - जिंदगी की कशमकश, उलझन, द्वन्द, ख़ुशी, प्यार...और बहुत सी अनकही बांतें....मन की अपनी दुनिया है....मन की अपनी अभिव्यक्ति है. यही अभिव्यक्ति शब्दों का सहारा लेकर कविता और कहानी बन जाती है......बस ऐसे ही कुछ मेरी अपनी रचनाएं।
राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय समाचार पत्रों में कहानी व कविताओं का प्रकाशन।
मूल रूप से लखनऊ की निवासी,
वर्तमान में शांतिनिकेतन प.बंगाल में निवास।