Shwet Kumar Sinha

Shwet Kumar Sinha
0 POSTS 0 COMMENTS
लेखक, उपन्यासकार एवं पटकथा लेखक। मेरी लिखी कहानियो में अनुराधा, हमनशी, जीवनधारा, सोनाझुरी और कविगुरु, वह स्त्री थी या ज़िन्न, आदि प्रमुख हैं। साथ ही लघुकथाए-दो समधी, रक्षाबंधन, एक सफर ऐसा भी, कुकर, प्रवेश परीक्षा आदि की भी सबो ने काफी सराहना की। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओ, वेबसाइट्स, Pocket FM, प्रतिलिपि हिंदी, Storymirror, Momspresso, SunoGi.in, amazon prime music, spootify, YouTube, आदि पर मेरी रचनाएं पढ़ी एवम् सुनी जा सकती हैं। मेरी लिखी लघुकथाओ का संकलन पुस्तक "संतुष्टि" के रूप में प्रकाशित हुआ है। इसके अतिरिक्त मेरी रचना "सोनाझूरी और कबीगुरु" भी पुस्तक के रूप में उपलब्ध है। हिंदी साहित्य में योगदान हेतू मुझे रक्षा मंत्रालय के विभाग द्वारा भी सम्मानित किया गया है। साथ ही अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली के द्वारा साहित्य मंथन कलम साधक सम्मान 2022 से भी सम्मानित किया गया है। वर्तमान में मेरी लेखनी अनवरत जारी है और आशा करता हूं जल्द ही नई रचना पाठकों के समक्ष उपलब्ध होंगी।

No posts to display

कॉपी नहीं, शेयर करें! ;)