1 POSTS
वरवरा राव (जन्म 3 नवंबर 1940) एक कम्युनिस्ट, कार्यकर्ता, प्रसिद्ध कवि, पत्रकार, साहित्यिक आलोचक, और तेलंगाना , भारत के सार्वजनिक वक्ता हैं। वह 1957 से कविता लिख रहे हैं। उन्हें तेलुगू साहित्य में सर्वश्रेष्ठ मार्क्सवादी आलोचकों में से एक माना जाता है और वे लगभग 40 वर्षों से स्नातक और स्नातक छात्रों को तेलुगु साहित्य पढ़ा रहे हैं।