यह हज़ारों साल पुराना दुःख है
लाखों साल पुराना घाव,
यह इतिहास का सबसे काला पन्ना है
जिसे छूने पर
ख़ून का चिपचिपा
उँगलियों से चिपक जाता है
यह दुनिया के तबाह होने और
मिटने से
ठीक पहले की घटना है
जिसे हर बार
इतना ज़रूरी बताया गया कि
इस पर पुनर्विचार
असम्भव हो गया।