‘2050 Ki Kavita’, a poem by Anubhav Bajpai
तुमने वादा किया था
नहीं लौटोगे
पर अब
जब तुम लौट रहे हो
मेरी इच्छा है
कि
कुछ किताबों के साथ लौटो
हो सके तो
अपना पानी भी साथ लाना
या फिर ऐसा करो
तुम न ही लौटो
यहाँ आओगे
बेवजह
तुम्हें ऊँट मारने पड़ेंगे!
यह भी पढ़ें: अनुभव बाजपेयी की कविता ‘बिना सिग्नल का चौराहा’