जब कोई अनकहा सुन लेता हो
उससे झूठ मत बोलना
इससे सुनने की ताकत कम हो जाती है

जब कोई पढ़ लेता हो आँखों को तो
उससे मत छुपाओ आँसुओं को
इससे पढ़ने की ललक कम हो जाती है

जब कोई परछाई की तरह रहता हो साथ
तो उसे ग़लत पता मत देना
इससे मिलन की चाह कम हो जाती है

जब देह के ताप से देता हो कोई ऊर्जा
तो आधे मन से आलिंगन मत करना
इससे रूठ जाते हैं प्रेमी मन!

Previous articleआवाज़ें
Next articleपिंजर-मुक्ति-युक्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here