मुझे लोगों पर बहुत प्यार आया
ज़रा संकोच न हुआ
मैंने प्यार बरसा दिया
अब मन शान्त है

मुझे लोगों पर बहुत ग़ुस्सा आया
ज़रा संकोच हुआ
मैंने माँ पर उतार दिया
अब मन शान्त है

मुझे माँ पर बहुत ग़ुस्सा आया
ज़रा संकोच न हुआ
मैंने माँ पर उतार दिया
अब मन शान्त है

मुझे माँ पर बहुत प्यार आया
बहुत संकोच हुआ
मैंने कुछ न किया
अब माँ शान्त है।