कितने लोग ख़ाली हाथ घर लौटते हैं
इस धरती पर
कितना तूफ़ान मचा रहता है उनके अंदर
किसी देश का मौसम विभाग
इस तूफ़ान की सूचना नहीं देता है
एक थके हुए देवता की परिक्रमा करते हुए
एक अनिश्चित तिथि के लिए
कौन वरदान माँग रहा है इस समय
पानी ढोने वाली औरतें जानती हैं
इन्तज़ार करना
उनके जीवन में शामिल है
पत्थरों से पानी निकलने का इन्तज़ार करना
भाषा के पहाड़ के उस पार
एक आदमी मौन बैठा है इस हताशा में
किसी हथियार से नहीं, भाषा से उसकी हत्या होगी।