कोई एक अक्षर बताओ
कोई रंग
कोई दिशा
किसी एक फूल का नाम लो

कोई एक धुन याद करो
कोई चिड़िया
कोई माह—जैसे वैशाख
खाने की किसी प्रिय चीज़ का नाम लो

कोई ख़बर दोहराओ
कोई विज्ञापन
कोई हत्या—जैसे नक्सलियों की
किसी एक जेल का नाम लो

कल तुम कहाँ होंगे
मालूम हो जाएगा!