‘बिजली फेल होने पर’ – बेढब बनारसी

फेल बिजली हो गयी है
रात मेरे ही भवन में आज आकर खो गयी है
आ रही थीं वह लिए थाली मुझे भोजन खिलाने
मैं उसी दम था झपटकर जा रहा रूमाल लाने
देख पाया मैं न उनको, वह न मुझको देख पायीं
रेलगाड़ी से लड़े दोनों, धरा पर हुए शायी
पेट पर रसदार जलता शाक, पूरी पाँव पर थी
आँख में चटनी गिरी जो चटपटेपन का निकर थी
बाल पर सिरका गिरा जैसे ललित लोशन उड़ेला
क्रीम भुर्ते का लगा मुखपर हुआ मेरा उजेला
ले रहे हैं स्वाद सब अवयव, न रसना रसमयी है
फेल बिजली हो गयी है..

■■■

चित्र श्रेय: vladstudio.deviantart.com

बेढब बनारसी
बेढब बनारसी पिछली सदी के एक प्रसिद्ध हिन्दी लेखक थे, जो अपनी मजाकिया लेखन शैली के लिए प्रसिद्ध थे। वो अपने कल्पित नाम बेढ़ब बनारसी से विनोदी और व्यंग्यपूर्ण हिन्दी कविताएँ लिखते थे। उन्होंने गद्य और कविता की दर्ज़नभर पुस्तकें प्रकाशित किया।