Chand Ka Kurta, a poem by
Ramdhari Singh Dinkar

हठ कर बैठा चाँद एक दिन, माता से यह बोला
सिलवा दो माँ मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला
सन-सन चलती हवा रात-भर जाड़े से मरता हूँ
ठिठुर-ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ।

आसमान का सफ़र और यह मौसम है जाड़े का
न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही कोई भाड़े का
बच्चे की सुन बात, कहा माता ने ‘अरे सलोने’
कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने।

जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ
एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ
कभी एक अंगुल-भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा
बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा।

घटता-बढ़ता रोज़, किसी दिन ऐसा भी करता है
नहीं किसी की भी आँखों को दिखलायी पड़ता है
अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज़ लिवायें
सी दे एक झिंगोला जो हर रोज़ बदन में आये!

अशोक चक्रधर की कविता 'मेमने ने देखे जब गैया के आँसू'

रामधारी सिंह दिनकर की किताब यहाँ ख़रीदें:

Previous articleबोल तोता, बोल!
Next articleचल गढ़ें अनगढ़ स्वप्न
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
रामधारी सिंह 'दिनकर' (२३ सितंबर १९०८- २४ अप्रैल १९७४) हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि व निबन्धकार थे। वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हैं। 'दिनकर' स्वतन्त्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतन्त्रता के बाद राष्ट्रकवि के नाम से जाने गये। वे छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे। एक ओर उनकी कविताओ में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। इन्हीं दो प्रवृत्तिय का चरम उत्कर्ष हमें उनकी कुरुक्षेत्र और उर्वशी नामक कृतियों में मिलता है। उर्वशी को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार जबकि कुरुक्षेत्र को विश्व के १०० सर्वश्रेष्ठ काव्यों में ७४वाँ स्थान दिया गया।

1 COMMENT

  1. […] दिनकर की कविता ‘चाँद का कुर्ता’ देवीप्रसाद सिंह ‘कुसुमाकर’ की कविता ‘दादा का मुँह’ रामनरेश त्रिपाठी की कविता ‘चतुर चित्रकार’ दामोदर सहाय ‘कवि किंकर’ की कविता ‘मोर बिचारे’ […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here