मुझको
काफी दर्द हुआ,
जब आँख में,
एक कीट गिर गया,

दर्द,
आँख में नहीं,
इस बात में,
कि वो बेचारा मर गया!