धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!

कोई पहने माणिक माल
कोई लाल जुड़ावे
कोई रचे महावर मेहँदी
मुतियन माँग भरावे

सोने वाले, चाँदी वाले
पानी वाले पत्थर वाले
तन के तो लाखों सिंगार हैं
मन के आभूषण बस तुम हो!

धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!

कोई जावे पुरी द्वारिका
कोई ध्यावे काशी
कोई तपे त्रिवेणी संगम
कोई मथुरा वासी

उत्तर-दक्खिन, पूरब-पच्छिम
भीतर बाहर, सब जग जाहर
सन्तों के सौ-सौ तीरथ हैं
मेरे वृन्दावन बस तुम हो!

धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!

कोई करे ग़ुमान रूप पर
कोई बल पर झूमे
कोई मारे डींग ज्ञान की
कोई धन पर घूमे

काया-माया, जोरू-जाता
जस-अपजस, सुख-दुःख, त्रिय-तापा
जीता-मरता जग सौ विधि से
मेरे जन्म-मरण बस तुम हो!

धनिकों के तो धन हैं लाखों
मुझ निर्धन के धन बस तुम हो!

Book by Gopaldas Neeraj:

Previous articleजाँघों के बीच
Next articleकुल्हाड़ी
गोपालदास नीरज
(4 जनवरी 1925 - 19 जुलाई 2018), बेहद लोकप्रिय कवि, गीतकार एवं ग़ज़लकार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here