1

सूरज के साथ-साथ
सन्ध्या के मंत्र डूब जाते थे,
घण्टी बजती थी अनाथ आश्रम में
भूखे भटकते बच्चों के लौट आने की,
दूर-दूर तक फैले खेतों पर,
धुएँ में लिपटे गाँव पर,
वर्षा से भीगी कच्ची डगर पर,
जाने कैसा रहस्य भरा करुण अन्धकार फैल जाता था,
और ऐसे में आवाज़ आती थी पिता
तुम्हारे पुकारने की,
मेरा नाम उस अंधियारे में
बज उठता था, तुम्हारे स्वरों में।
मैं अब भी हूँ
अब भी है यह रोता हुआ अन्धकार चारों ओर
लेकिन कहाँ है तुम्हारी आवाज़
जो मेरा नाम भरकर
इसे अविकल स्वरों में बजा दे।

2

‘धक्का देकर किसी को
आगे जाना पाप है’
अतः तुम भीड़ से अलग हो गए।

‘महत्त्वाकांक्षा ही सब दुखों का मूल है’
इसलिए तुम जहाँ थे, वहीं बैठ गए।

‘संतोष परम धन है’
मानकर तुमने सब कुछ लुट जाने दिया।

पिता! इन मूल्यों ने तो तुम्हें
अनाथ, निराश्रित और विपन्न ही बनाया,
तुमसे नहीं, मुझसे कहती है,
मृत्यु के समय तुम्हारे
निस्तेज मुख पर पड़ती यह क्रूर दारुण छाया।

3

‘सादगी से रहूँगा’
तुमने सोचा था
अतः हर उत्सव में तुम द्वार पर खड़े रहे।

‘झूठ नहीं बोलूँगा’
तुमने व्रत लिया था
अतः हर गोष्ठी में तुम चित्र से जड़े रहे।

तुमने जितना ही अपने को अर्थ दिया
दूसरों ने उतना ही तुम्हें अर्थहीन समझा।

कैसी विडम्बना है कि
झूठ के इस मेले में
सच्चे थे तुम
अतः वैरागी से पड़े रहे।

4

तुम्हारी अन्तिम यात्रा में
वे नहीं आए
जो तुम्हारी सेवाओं की सीढ़ियाँ लगाकर
शहर की ऊँची इमारतों में बैठ गए थे,
जिन्होंने तुम्हारी सादगी के सिक्कों से
भरे बाज़ार भड़कीली दुकानें खोल रक्खी थीं;
जो तुम्हारे सदाचार को
अपने फ़र्म का इश्तहार बनाकर
डुगडुगी के साथ शहर में बाँट रहे थे।

पिता! तुम्हारी अन्तिम यात्रा में वे नहीं आए
वे नहीं आए!

रूपम मिश्रा की कविता 'पिता के घर में मैं'

सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की किताब यहाँ ख़रीदें:

Previous articleख़ुदा का चेहरा
Next articleशैरन ओल्ड्स की कविता ‘उनकी चुप्पी’
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना मूलतः कवि एवं साहित्यकार थे, पर जब उन्होंने दिनमान का कार्यभार संभाला तब समकालीन पत्रकारिता के समक्ष उपस्थित चुनौतियों को समझा और सामाजिक चेतना जगाने में अपना अनुकरणीय योगदान दिया। सर्वेश्वर मानते थे कि जिस देश के पास समृद्ध बाल साहित्य नहीं है, उसका भविष्य उज्ज्वल नहीं रह सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here