एलिफ़ शफ़ाक के उद्धरण | Elif Shafak Quotes in Hindi

अनुवाद: पुनीत कुसुम

 

“जहाँ प्रेम है, दर्द भी वहाँ होने के लिए बाध्य है।”

 

“आस्तिक लोग एक दूसरे के दर्पण होते हैं।”

 

“लहरों के पीछे भागना बन्द करो। समंदर को ख़ुद तक आने दो।”

 

“प्रेम का एक कण भी आभार से वंचित नहीं होना चाहिए।”

 

“प्रेम जीवन का जल है। और प्रेमी अग्नि की आत्मा। जब अग्नि और जल में प्रेम पनपता है, यह सृष्टि एक नया रूप धारण कर लेती है।”

 

“हमें ज़रूरत है एक ईमानदार आत्मावलोकन की। दूसरों की ग़लतियों की पहरीदारी करने की नहीं।”

 

“अतीत वर्तमान में जीता है, और हमारे पूर्वज हमारे बच्चों के ज़रिए श्वास लेते हैं।”

 

“क्या दूर देशों और विभिन्न सभ्यताओं के लोगों को मिलाना ही अच्छे साहित्य के गुणों में से एक नहीं है?”

 

“प्रेम का वर्णन नहीं किया जा सकता, फिर भी यह सब कुछ वर्णन कर देता है।”

 

“मुझे याद आता है वह समय जब राजनेताओं और प्रभावशाली लोगों का मज़ाक उड़ाना ठीक था। अब, यह ठीक नहीं है। हम हँसना भूल चुके हैं।”

 

“किताबें हमें बदल देती हैं। किताबें हमारी रक्षा करती हैं। मैं यह जानती हूँ, क्योंकि मेरे साथ ऐसा हुआ है।”

 

“प्रवाह के साथ मत बहो, प्रवाह बनो।”

 

“या तो मुझे अबोध का आनन्द दो या मुझे ज्ञान सहन करने की शक्ति दो।”

 

यह भी पढ़ें: ‘रॉबर्तो बोलान्यो के उद्धरण’

Book by Elif Shafak:

Previous articleयहाँ कमलनी खिलती है
Next articleरात
एलिफ़ शफ़ाक
Elif Shafak, तुर्की में इलिफ़ साफाक (जन्म 25 अक्टूबर 1971), एक तुर्की-ब्रिटिश उपन्यासकार, निबंधकार, शैक्षिक, सार्वजनिक वक्ता और महिला अधिकार कार्यकर्ता हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here