गद्य-वद्य कुछ लिखा करो। कविता में क्या है।
आलोचना जगेगी। आलोचक का दरजा –
मानो शेर जंगली सन्नाटे में गरजा
ऐसा कुछ है। लोग सहमते हैं। पाया है
इतना रुतबा कहाँ किसी ने कभी। इसलिए
आलोचना लिखो। शर्मा ने स्वयं अकेले
बड़े-बड़े दिग्गज ही नहीं, हिमालय ठेले,
शक्ति और कौशल के कई प्रमाण दे दिए
उद्यम करके कोलतार ले लेकर पोता,
बड़े-बड़े कवियों की मुख छवि लुप्त हो गई,
गली-गली मे उनके स्वर की गूँज खो गई,
लोग भुनभुनाए घर में इससे क्या होता!
रुख देखकर समीक्षा का अब मैं हूँ हामी,
कोई लिखा करे कुछ, अब जल्दी होगा नामी।

यह भी पढ़ें:

हर्षिता पंचारिया की कविता ‘मैं कविताएँ क्यों लिखती हूँ’
सांत्वना श्रीकांत की कविता ‘दुःख के दिन की कविता’
अनुराग अनंत की कविता ‘कविता की सलीब
मुकेश प्रकाश की कविता ‘कविताएँ मौन खड़ी हैं’

Previous articleनहीं मेरा आँचल मैला है
Next articleअपने अपने डंक
त्रिलोचन
कवि त्रिलोचन को हिन्दी साहित्य की प्रगतिशील काव्यधारा का प्रमुख हस्ताक्षर माना जाता है। वे आधुनिक हिंदी कविता की प्रगतिशील त्रयी के तीन स्तंभों में से एक थे। इस त्रयी के अन्य दो सतंभ नागार्जुन व शमशेर बहादुर सिंह थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here