मन की ग्लानि का पुख़्ता सबूत
अहम् के दायरे में छिपा रहा
तुम्हें गला ना सका
गलने के लिए
पिघलना ज़रूरी था
और
चुक गया था
तुम्हारी
माचिसों का मसाला
जानते हो ना
भरी हुई आँख की रगड़
दरअसल
चिंगारी की तड़प है
जिरह के अंत तक भी
गर सुनाई दे गई
एक निर्दोष अश्रुपूरित कलकल
तो
चले आना सपाट
खोल रखूँगी कपाट
जैसे
किसी अर्थी को विदा कर
गंगोत्री के छींट के बाद
पवित्र हो देह चली आती है
किसी विश्वास के भीतर…

यह भी पढ़ें: पल्लवी मुखर्जी की कविता ‘लौट आया प्रेम’

Previous articleफ़र्क़
Next articleविस्मृत यादें

1 COMMENT

  1. […] अंजना टंडन की कविता ‘गर लौटना’ पल्लवी मुखर्जी की कविता ‘लौट आया प्रेम’ राहुल बोयल की कविता ‘मैं फिर फिर लौटूँगा’ विशेष चंद्र नमन की कविता ‘लौटूँगा धरती’ […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here