‘Gehri Raat Hai’, ghazal by Zeb Ghauri

गहरी रात है और तूफ़ान का शोर बहुत
घर के दर-ओ-दीवार भी हैं कमज़ोर बहुत

तेरे सामने आते हुए घबराता हूँ
लब पे तिरा इक़रार है, दिल में चोर बहुत

नक़्श कोई बाक़ी रह जाए मुश्किल है
आज लहू की रवानी में है ज़ोर बहुत

दिल के किसी कोने में पड़े होंगे अब भी
एक खुला आकाश, पतंगें, डोर बहुत

मुझ से बिछड़ कर होगा समुंदर भी बेचैन
रात ढले तो करता होगा शोर बहुत

आ के कभी वीरानी-ए-दिल का तमाशा कर
इस जंगल में नाच रहे हैं मोर बहुत

अपने बसेरे पंछी लौट न पाया ‘ज़ेब’
शाम घटा भी उट्ठी थी घनघोर बहुत…

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारी प्रेम-वीणा का अछूता तार मैं भी हूँ’

Recommended Book: