दिन के खाते में
धूप सिक्के की तरह जमा है
खन-खन बजती दोपहर
बताती है कि
गुल्लक में चमक लबालब है
ख़र्च करने को
बाक़ी है अभी
न जाने कितनी साँसें
न जाने कितनी रातें
इस आस में गुज़रीं
कि कल उड़ जाऊँगा
किसी पंख वाले पक्षी की तरह
न जाने कितने तारे देखकर
भूला हूँ तमाम दुस्वप्नों को
और बचा हुआ हूँ
गिलास की अन्तिम बूँद की तरह
सिक्के होते अगर तो
एक समय के बाद
चलन से बाहर हो जाते
मैं धूप जमा कर रहा हूँ।
यह भी पढ़ें: किश्वर नाहीद की नज़्म ‘घास तो मुझ जैसी है’