जाना जाना जल्दी क्या है, इन बातों को जाने दो
ठहरो ठहरो दिल तो ठहरे, मुझ को होश में आने दो

पाँव निकालो ख़ल्वत से, आए जो क़यामत आने दो
सय्यारे सर आपस में टकराएँ अगर टकराने दो

बादल गरजा, बिजली चमकी, रोई शबनम, फूल हँसे
मुर्ग़-ए-सहर को हिज्र की शब के अफ़्साने दोहराने दो

हाथ में है आईना ओ शाना फिर भी शिकन पेशानी पर
मौज-ए-सबा से तुम न बिगड़ो, ज़ुल्फ़ों को बल खाने दो

कसरत से जब नाम-ओ-निशाँ है क्या होंगे गुमनाम ‘सफ़ी’
नक़्श दिलों पर नाम है अपना नक़्श-ए-लहद मिट जाने दो

Previous articleऔर तरह की औरतें
Next articleईश्वर नहीं नींद चाहिए
सफ़ी लखनवी
सफ़ी लखनवी (जनवरी 2, 1862–1950), एक भारतीय उर्दू शायर थे, जिन्होंने उर्दू शायरी तथा लखनवी भाषा को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनका जन्म लखनऊ में हुआ था। उनका मूल नाम सैयद अली नक़ी जैदी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here