‘Jis Tarah Aati Ho Tum’, a poem by Vijay Rahi

जिस तरह आती हो तुम
अपने इस पागल कवि से मिलने
रोज़-रोज़।
जब मिलती हो, ख़ूब मिलती हो,
बाथ भर-भरकर
फिर महिनों तक कोई खोज-ख़बर नहीं।

जिस तरह आती हैं सूरज की किरणें
पहाड़ो के कंधों से उतरकर धरती पर
धीरे-धीरे।
कई बार बादलों का कम्बल उतारकर
आसमानी खिड़की से सीधे कूद जाती हैं।

जिस तरह आती हैं हमारे घर मौसियाँ
बार-त्यौहार पर, बाल-मनुहार पर, सोग पर
कभी-कभी तो अचानक आकर
चौंका देती हैं।

ठीक इसी तरह आती है कविता
और इस चौंका देने वाली ख़ुशी का कोई तोड़ नहीं है।

यह भी पढ़ें:

धूमिल की कविता ‘कविता’
अनुराग अनंत की कविता ‘कविता की सलीब
रघुवीर सहाय की कविता ‘कविता बन जाती है’
जयप्रकाश कर्दम की कविता ‘कविता में आदमी’

Recommended Book:

Previous articleछिप-छिप अश्रु बहाने वालों
Next articleचंद्रकांता : दूसरा भाग – चौथा बयान
विजय राही
विजय राही पेशे से सरकारी शिक्षक है। कुछ कविताएँ हंस, मधुमती, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, डेली न्यूज, राष्ट्रदूत में प्रकाशित। सम्मान- दैनिक भास्कर युवा प्रतिभा खोज प्रोत्साहन पुरस्कार-2018, क़लमकार द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार (कविता श्रेणी)-2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here