कब तक मुझ से प्यार करोगे
कब तक?
जब तक मेरे रहम से बच्चे की तख़्लीक़ का ख़ून बहेगा
जब तक मेरा रंग है ताज़ा
जब तक मेरा अंग तना है
पर इस के आगे भी तो कुछ है
वो सब क्या है
किसे पता है
वहीं की एक मुसाफ़िर मैं भी
अनजाने का शौक़ बड़ा है
पर तुम मेरे साथ न होगे तब तक…
यह भी पढ़ें:
नसीम सय्यद की नज़्म ‘तुम्हारे बस में ये कब है’
शिवा की कविता ‘ग्लोबल वार्मिंग’
वर्षा गोरछिया की नज़्म ‘शायरा’
किश्वर नाहीद की नज़्म ‘क़ैद में रक़्स’
Link to buy the book: