चरमराते तख़त पर
लेटे-लेटे
रात
बहुत देर सोचते रहते वे
करवट बदलने के बारे में,
उनके लिए
करवट बदलने से आसान था
उसके बारे में सोचना,
अपने से अलग
रखा जा सकता था घर को
सोचते हुए।
करवट बदलने पर से
हड़बड़ा सकता है घर
घिर आ सकता है
तख़त के गिर्द,
वे चाहते थे
तख़त
कम से कम दे
अपने होने का प्रमाण।
इसके लिए ज़रूरी था
उनका
बहुत देर एक करवट सोना
और इसके लिए
ज़रूरी था
बहुत देर करवट बदलने के बारे में सोचना।