सबेरे-सबेरे कुछ कह रही थी छोटी चिड़िया

गली सूनी थी
सूरज चढ़ा नहीं था
कोई स्तवन था
किसी देवता का
जो भरपूर देता हो अन्न और भोज्य
अपनी स्तुति से प्रसन्न होकर?
या जाते-जाते दिन-भर के लिए
लम्बी-लम्बी सावधानियों की
फेहरिस्त समझा रही थी घोंसले में छिपे चूजों को?
‘निकलना नहीं मेरे आने तक’—बार-बार दोहरा रही थी,
मेरे आने तक?
(या फिर हम समझ ही नहीं पा रहे थे)
शायद हर सुबह
उसकी राह में हर रोज़
एक ख़ूँख़ार बाज़ झपटता है—
उससे हर बार बचना है
वापिस आना है
जीना है दूसरे दिन के लिए,
हर रोज़ जीने के डर को दूर करने का
क्या कोई गीत गा रही थी छोटी चिड़िया?

सिद्धार्थ बाजपेयी की कविता 'आज सुबह ही'

Book by Siddharth Bajpai:

Previous articleतुम्हें सौंपता हूँ
Next articleकिताब अंश: ‘टोपी शुक्ला’ – राही मासूम रज़ा
सिद्धार्थ बाजपेयी
हिंदी और अंग्रेजी की हर तरह की किताबों का शौकीन, एक किताब " पेपर बोट राइड" अंग्रेजी में प्रकाशित, कुछ कविताएं कादम्बिनी, वागर्थ, सदानीराऔर समकालीन भारतीय साहित्य में प्रकाशित. भारतीय स्टेट बैंक से उप महाप्रबंधक पद से सेवा निवृत्ति के पश्चात कुछ समय राष्ट्रीय बैंक प्रबंध संस्थान, पुणे में अध्यापन.सम्प्रति 'लोटस ईटर '.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here