‘Kya Mujhe Pehchaan Logi’, a poem by Narendra Sharma

मिल गए उस जन्म में संयोगवश यदि
क्या मुझे पहचान लोगी?

चौंककर चंचल मृगी-सी, धर तुरत दो चार पल पग,
कहो प्रिय क्या देखते ही, खोल गृह-पट आ मिलोगी?
खुली लट होगी तुम्हारी, झूमती मुख चूमती-सी,
कहो प्रिय, क्या आ ललककर पुलक आलिंगन भरोगी?
कहो, क्या इस जन्म की सब लोक-लज्जा
प्राण, मेरे हित वहाँ तुम त्याग दोगी?

जब विरह के युग बिता, युग-प्रेमियों के उर मिलेंगे
कौन जाने कल्प कितने, बाहु-बन्धन में बंधेंगे?
कहेंगे दृग-अधर हँस-मिल अश्रुमय अपनी कहानी,
एक हो शम कम्प उर के मौन हो-होकर सुनेंगे?
प्रलय होगी, सिन्धु उमड़ेंगे हृदय में,
चेत होगा, फिर नयी जब सृष्टि होगी!

यह भी पढ़ें: ‘मेरे गीत बड़े हरियाले’

Recommended Book:

Previous articleहम खो जाएँगे
Next articleआखिरी हीला
नरेन्द्र शर्मा
पण्डित नरेन्द्र शर्मा (२८ फरवरी १९१३–११ फरवरी १९८९) हिन्दी के लेखक, कवि तथा गीतकार थे। उन्होने हिन्दी फिल्मों (जैसे सत्यम शिवम सुन्दरम) के लिये गीत भी लिखे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here