सुलगते दिन हैं,
तवील तन्हाइयाँ मिरे साथ लेटे-लेटे
फ़ज़ा से आँखें लड़ा रही हैं

मिरे दरीचे के पास सुनसान रहगुज़र है
अभी-अभी एक रेला आया था गर्द का
जो लपेटकर ले गया है तिनकों को साथ अपने

मिरी किताबों में कुछ नहीं है
हुरूफ़ बे-रूह बद-मज़ा हैं
हिकायतें अपने ख़ुश्क होंटों को चाटती हैं
तमाम अशआर तिश्नगी के लहू में पलकें डुबो रहे हैं
न रंग-ओ-नग़्मा न जाम-ओ-मीना न रक़्स-ओ-मस्ती
बगूले सब को निगल रहे हैं

तुम्हारी तस्वीर ढूँढता हूँ
कि जिसके ठण्डे घनेरे साए में बैठकर कोई बात सोचूँ
मगर मिरे पास लू के झोंके हैं, गर्द है और कुछ किताबें
तुम्हारी तस्वीर खो चुकी है…

Previous articleओढ़नी
Next articleदस की भरी तिजोरी
बलराज कोमल
बलराज कोमल उर्दू के एक प्रसिद्ध शायर थे। उनका जन्म 25 सितम्बर, 1928 को सियालकोट (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। देश के विभाजन के बाद उन्होंने दिल्ली को ही अपना निवास स्थल और कर्म भूमि बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here