‘Mujhko Yaad Kiya Jaega’, a poem by Gopaldas Neeraj

आँसू जब सम्मानित होंगे, मुझको याद किया जाएगा
जहाँ प्रेम का चर्चा होगा, मेरा नाम लिया जाएगा।

मान-पत्र मैं नहीं लिख सका
राजभवन के सम्मानों का,
मैं तो आशिक़ रहा जनम से
सुन्दरता के दीवानों का,
लेकिन था मालूम नहीं ये
केवल इस ग़लती के कारण
सारी उम्र भटकने वाला, मुझको शाप दिया जाएगा।

खिलने को तैयार नहीं थीं
तुलसी भी जिनके आँगन में,
मैंने भर-भर दिए सितारे
उनके मटमैले दामन में,
पीड़ा के संग रास रचाया
आँख भरी तो झूम के गाया
जैसे मैं जी लिया किसी से क्या इस तरह जिया जाएगा!

काजल और कटाक्षों पर तो
रीझ रही थी दुनिया सारी,
मैंने किंतु बरसने वाली
आँखों की आरती उतारी,
रंग उड़ गए सब सतरंगी
तार-तार हर साँस हो गई
फटा हुआ यह कुर्ता अब तो ज़्यादा नहीं सिया जाएगा।

जब भी कोई सपना टूटा
मेरी आँख वहाँ बरसी है,
तड़पा हूँ मैं जब भी कोई
मछली पानी को तरसी है,
गीत दर्द का पहला बेटा
दुःख है उसका खेल खिलौना
कविता तब मीरा होगी जब हँसकर ज़हर पिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘अब ज़माने को ख़बर कर दो कि नीरज गा रहा है’

Book by Gopaldas Neeraj:

गोपालदास नीरज
(4 जनवरी 1925 - 19 जुलाई 2018), बेहद लोकप्रिय कवि, गीतकार एवं ग़ज़लकार।