‘Newton Ka Teesra Niyam’, a poem by Anamika Anu
तुम मेरे लिए शरीर मात्र थे
क्योंकि मुझे भी तुमने यही महसूस कराया।
मैं तुम्हारे लिए आसक्ति थी,
तो तुम मेरे लिए प्रार्थना कैसे हो सकते हो?
मैं तुम्हें आत्मा नहीं मानती,
क्योंकि तुमने मुझे अंत:करण नहीं माना।
तुम आस्तिक धरम-करम मानने वाले,
मैं नास्तिक!
न भौतिकवादी, न भौतिकीविद
पर फिर भी मानती हूँ
न्यूटन का तीसरा नियम –
क्रिया के बराबर प्रतिक्रिया होती है,
और हम विपरीत दिशा में चलने लगे…
यह भी पढ़ें:
अमृता प्रीतम की कविता ‘मैं तुझे फिर मिलूँगी’
शैलेन्द्र की कविता ‘यदि मैं कहूँ’
राखी सिंह की कविता ‘आत्ममुग्ध’
[…] ‘सयानों को सुलभ ही नहीं प्रेम’ अनामिका अनु की कविता ‘न्यूटन का तीसर… हर्षिता पंचारिया की कविता ‘मैं […]