पल-पल काँटा-सा चुभता था
ये मिलना भी क्या मिलना था

ये काँटे और तेरा दामन
मैं अपना दुःख भूल गया था

कितनी बातें की थीं लेकिन
एक बात से जी डरता था

तेरे हाथ की चाय तो पी थी
दिल का रंज तो दिल में रहा था

किसी पुराने वहम ने शायद
तुझ को फिर बेचैन किया था

मैं भी मुसाफ़िर, तुझ को भी जल्दी
गाड़ी का भी वक़्त हुआ था

इक उजड़े से स्टेशन पर
तूने मुझ को छोड़ दिया था!

Book by Nasir Kazmi:

Previous articleसरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
Next articleतेरे जाने से
नासिर काज़मी
नासिर काज़मी उर्दू के एक मशहूर शायर हैं इनका जन्म 8 दिसंबर 1925 को पंजाब में हुआ। बाद में यह पाकिस्तान जाकर बस गए। बंग-ए-नौ, पहली बारिश आदि इनके प्रमुख संग्रह हैं। इनकी मृत्यु 2 मार्च 1972 को हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here