‘Pani Ki Tarah Izzat’, a poem by Rahul Boyal
कार वाले साहब तो दुत्कार कर चले गये
कि हमारी छातियों में ईर्ष्या के पत्थर गड़े हैं
अब साहब को कौन समझाये!
हमारी छातियों में उम्मीदें गड़तीं हैं
पत्थर तो पीठ को जानते हैं।
तुम्हारे यह कहते ही
कि हमारी जीभ लालसाओं से छिली हुई है,
जीभ के छालों की जाँच किये बग़ैर ही
हम अपनी ज़ुबाँ काट सकते हैं
जबकि हमारे वजूद जानते हैं
हम बस दो जून की फ़िक्र करते हैं
हमारी जीभ तो बस माँगने के लिए है।
इसलिए मत कहो कि हम
मैल से नहाये हुए बाशिन्दे हैं
साहिब! ये तो आप भी जानते हैं
कि ग़ुरबत में यूँ तो हर चीज़ की किल्लत है
पर पानी भी हमें इस इज़्ज़त की तरह ही मिलता है!
यह भी पढ़ें:
राहुल बोयल की कविता ‘पत्थर और पानी’
निशांत उपाध्याय की कविता ‘पुरखों का पानी’
सुभद्राकुमारी चौहान की कविता ‘पानी और धूप’
Books by Rahul Boyal: