फिर छिड़ी रात बात फूलों की
रात है या बरात फूलों की

फूल के हार, फूल के गजरे
शाम फूलों की, रात फूलों की

आप का साथ, साथ फूलों का
आप की बात, बात फूलों की

नज़रें मिलती हैं, जाम मिलते हैं
मिल रही है हयात फूलों की

कौन देता है जान फूलों पर
कौन करता है बात फूलों की

वो शराफ़त तो दिल के साथ गई
लुट गई काएनात फूलों की

अब किसे है दिमाग़-ए-तोहमत-ए-इश्क़
कौन सुनता है बात फूलों की

मेरे दिल में सुरूर-ए-सुब्ह-ए-बहार
तेरी आँखों में रात फूलों की

फूल खिलते रहेंगे दुनिया में
रोज़ निकलेगी बात फूलों की

ये महकती हुई ग़ज़ल ‘मख़दूम’
जैसे सहरा में रात फूलों की!

Previous articleस्त्री, मलिनशय्या
Next articleराम दयाल मुण्डा की कविताएँ
मख़दूम मुहिउद्दीन
मखदूम मोहिउद्दीन या अबू सईद मोहम्मद मखदूम मोहिउद्दीन हुजरी (4 फ़रवरी 1908 - 25 अगस्त 1969), भारत से उर्दू के एक शायर और मार्क्सवादी राजनीतिक कार्यकर्ता थे। वे एक प्रतिष्ठित क्रांतिकारी उर्दू कवि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here