एक दिन जो बाग में जाना हुआ,
दूर से ही महकती आई हवा!
खिल रहे थे फूल रँगा-रंग के
केसरी थे और गुलाबी थे कहीं,
चंपई की बात कुछ पूछो नहीं!
खिल रहा था फूल एक गुलाब का,
देख जिसको मन बहुत ही खुश हुआ!
चाहती थी तोड़ लूँ उस फूल को,
पास ही देखा मगर इक शूल को!
फूल के है पास तीखा शूल क्यों?
हो गई ऐसी किसी से भूल क्यों!

फूल और शूल
By
शम्भुनाथ शेषRECENT POSTS
मानव कौल – ‘अंतिमा’
मानव कौल के उपन्यास 'अंतिमा' से उद्धरण | Quotes from 'Antima' by Manav Kaul
चयन व प्रस्तुति: पुनीत कुसुम
"बहुत वक़्त तक मैं मेरे भीतर की...
‘क’ से ‘कमल’, ‘क’ से ‘कश्मीर’
'क' से 'कमल' वाले इस देश में
'क' से 'कश्मीर' भी हो सकता है
पर उसके लिए आँखों को
थोड़ा सजल करना होगा
हृदय में उतरना होगा
दिमाग़ की परतों...
किताब अंश: ‘कौन हैं भारत माता?’ – पुरुषोत्तम अग्रवाल
राष्ट्र और राष्ट्रवाद को लेकर देश में लगातार चल रही बहसों के बीच राजकमल प्रकाशन ने 'कौन हैं भारत माता' पुस्तक प्रकाशित की है।...
हसनैन जमाल के नाम एक ख़त (अपनी शायरी के हवाले से)
भाई हसनैन!
आपने कई बार ग़ज़लें माँगीं और मैं हर बार शर्मिंदा हुआ कि क्या भेजूँ? ऐसा नहीं है कि पुराने शेरी मजमूए के बाद...
फूल
फूल हैं गोया मिट्टी के दिल हैं
धड़कते हुए
बादलों के ग़लीचों पे रंगीन बच्चे
मचलते हुए
प्यार के काँपते होंठ हैं
मौत पर खिलखिलाती हुई चम्पई
ज़िन्दगी
जो कभी मात...
तय करो किस ओर हो तुम
तय करो किस ओर हो तुम, तय करो किस ओर हो
आदमी के पक्ष में हो या कि आदमख़ोर हो।
ख़ुद को पसीने में भिगोना ही...
ये दुनिया दो-रंगी है
ये दुनिया दो-रंगी है
एक तरफ़ से रेशम ओढ़े, एक तरफ़ से नंगी है
एक तरफ़ अंधी दौलत की पागल ऐश-परस्ती
एक तरफ़ जिस्मों की क़ीमत रोटी...
सपने में वॉल्डेमॉर्ट
आप जानते हैं
रॉल्फ़ फ़ाइंस को?
"तुम जानते हो कौन...
वो, जिसका नाम नहीं लिया जाना चाहिए!"
हाँ वही,
जो वॉल्डेमॉर्ट बने थे हैरी पॉटर में
जिसे देख काँप उठती थी
बच्चों...
रवीश कुमार – ‘बोलना ही है’
रवीश कुमार की किताब 'बोलना ही है' से उद्धरण | Quotes from 'Bolna Hi Hai' (The Free Voice), a book by Ravish Kumar
(चयन एवं...
मैं शब्द खो दूँगा एक दिन
मैं शब्द खो दूँगा एक दिन
एक दिन भाषा भी चुक जाएगी मेरी
मैं बस सुना करूँगा तुम्हें
कहूँगा कुछ नहीं
जबकि याद आएगी तुम्हारी
हो जाऊँगा बरी अपने आप से
तुम भी...