फिरौती

घनेरे पेड़ की
सबसे ऊँची डाल पर
बैठा था वो बाज़
पंजों में दबाए चिड़िया

घोंसले में बैठा था चिड़ा
अण्डों पर;
रखवाली करता।

चिड़िया थोड़ा फड़फड़ायी थी
कसमसायी थी,
फिर समझ गई थी
अपनी असमर्थता।
और दुबकी पड़ी रही
अक्षम, अशक्त, असहाय।

बाज़ ने उसे हौले-से
सिर्फ़ दबोचा था
न मारा था
न नोचा था।

वह कभी चिड़िया को
कभी घोंसले में बैठे
चिड़े को
घूर रहा था।

कुछ देर बाद
कुछ समझते हुए
कुछ सहमते, झिझकते हुए
चिड़ा अण्डों से उठा
और जा बैठा दूर।

बाज़ जो उसे रहा था घूर
चिड़िया को छोड़
उड़ा और
दो अण्डों में से
एक उठाकर
फिर उसी डाल पर लौटा।

लड़खड़ाती चिड़िया
उड़ी और लौटी चिड़े के पास
घोंसले में।

चिड़े ने चिड़िया को
देखा
और बाज़ ने
उन दोनों को।

पैनी करते अपनी चोंच
सोच रहा था वह-
फिर से होंगे अण्डे
इस घोंसले में
फिर लौटेगा वह
लेने
अपना हिस्सा।

क़िस्सागो

मेरे गाँव के बाहर
इक छोटा-सा तालाब…
सर्द रात में
सिकुड़ जाता है
ठण्ड से काँपते
थरथराता है।

सुबह कुनकुनी धूप
में जब
रज्जो, चांदो, कम्मो, सुल्ताना,
कपड़ों के गठ्ठर ले
आती हैं,
हँसते,
खिलखिलाते,
रोते, बड़बड़ाते,
बकते हुए गालियाँ,
क़िस्से सुनाती हैं।

बड़े चाव से
कान टिकाये
ख़ुद में घोल लेता
है
सब कहानी, क़िस्से, हिकायतें,
मोहब्बत, शिकवे, शिकायतें।

उसे नहीं पता
किसका मज़हब क्या है।
बस सबके मैल
धो देता है।
किसी की नादानी
पे हँसता है,
किसी की मजबूरी पे
रो देता है।

उनके चले जाने पर
कभी ख़ुद से
कभी आसपास की झाड़ियों से
बतियाता है।

फिर
सर्द हवाओं का
लिहाफ़ ओढ़कर
ख़ुद में सिमट जाता है।

मेरे गाँव के पास
एक छोटा-सा तालाब,
जिसमें घुली हैं
कहानियाँ बेहिसाब।

बेर

इस बार
शबरी ने बिना चखे
अंजलि में भर कर
रख दिए
राघव के समक्ष।

हँसकर पूछने लगे वे-
“बिना चखे ही
खिलाओगी इस बार?!”

हँसी वह।
बोली-
“इस बार नहीं चखूँगी
भगवन!
क्योंकि
मैं जानती हूँ
ये मीठे हैं।

और यदि
एक-आधा खट्टा
हो तो
फेंक ही देना है;

ये आप जानते हैं
भलीभाँति।

क्योंकि एक धोबी के
बस
एकाध खट्टे वाक्य
पर
आपने…।”

Recommended Book:

Previous articleप्रेम की मिठास
Next articleयुद्ध में जय बोलने वाले
विकास शर्मा
विकास शर्मा (जन्म २७ मई १९६४) हनुमानगढ़ (राजस्थान) शिक्षा: BE (Mech); MBAविकास भारत की बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं और अभी पंजाब स्थित तलवंडी साबो पावर लिमिटेड में सीईओ के पद पर कार्यरत हैं.विकास को पेंटिंग, संगीत एवं लिखने का शौक़ है. उनकी कविताएँ दैनिक पत्रों में छप चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here