प्रेम लुप्त हो चुका है
डायनासोर से भी बहुत पहले।

मोहब्बतों की मौत के साक्षी रह चुके हैं
खुद प्यार करने वाले।

अब सिर्फ इश्क़ फरमाया जा रहा है।

…और जब हमारी औलादें रखेंगी
दिल की दहलीज पर कदम
तब युद्ध होगा,
लुप्त हो चुके प्रेम को
फिर से जीवित करने का युद्ध

क्योंकि ऊब जाएंगी पीढ़ियां इश्क़ फरमाकर
तड़पेंगी प्यार के लिए पानी से ज्यादा

बीमारियों का इलाज बन जाएगा प्रेम
नसीहत में कहा जाएगा-
सुबह-दोपहर-शाम
खाने के बाद
खाने से पहले
आपको देना है
इन्हें अपना स्नेह भरा वक्त, प्रेम भरे पल।

प्रेम की खोज होगी
प्रेम पर शोध होंगे
अध्ययन किए जाएंगे
कि आखिरी बार कब, कहां, किसने किया था वह प्रेम,
जिसके अवशेषों से बचाया जा सके प्रेम का अस्तित्व

तब शायद किसी को हमारा भी दिल कहीं टूटा हुआ मिले…

Previous articleमनोहर को विवाह-प्रेरणा
Next articleसत्य के प्रयोग अथवा आत्मकथा – बचपन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here