‘Prem Mein Sabse Sameep’, a poem by Rashmi Kulshreshta

प्रेम में सबसे समीप तुम तब होते हो
जब तुम नहीं होते,
तुम्हारी कल्पनीय बातें सिहरन पैदा करती हैं
तुम्हारे अनछुए स्पर्श दे जाते हैं गुलाबी नील
तुम्हारी अनदेखी परछाईं ढँक लेती है कुछ यूँ
जैसे बादल नहीं ढँकता चाँद
घूँघट नहीं ढँकता चेहरा
ना सीना ढँकता है आँचल,
तुम्हारे ना होने में जो होना है
वैसा इस प्रेम में कुछ भी नहीं।

Previous articleतुम्हें चाहिए
Next articleऔर सर्द धरती गर्म हो गई
रश्मि कुलश्रेष्ठ
कहानियों से प्रेम है और कविताएं आकर्षित करती हैं। यादों का इडियट बॉक्स विद नीलेश मिसरा शो में कहानियां लिखती हैं और एक टीवी चैनल में बतौर प्रोमो प्रोड्यूसर नौकरी करती हैं। लिखना शौक़ था, अब आदत है और धीरे-धीरे ज़ेहनी ख़ुराक जितना ज़रूरी हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here