अनुवाद: पुनीत कुसुम

जब तक तुम मुझे नहीं मिले थे,
मैंनें कविताएँ लिखीं, तस्वीरें बनायीं
और दोस्तों के साथ
सैर के लिए
बाहर गई…

अब जब मैं तुम्हें प्यार करती हूँ
सिकुड़ा एक बूढ़े कुत्ते की भाँति
मेरा जीवन विश्राम करता है, तृप्त
तुम में…

कमला दास
कमला सुरय्या, पूर्व नाम कमला दास (31 मार्च 1934- 31 मई 2009) अँग्रेजी व मलयालम भाषा की भारतीय लेखिका थीं। वे मलयालम भाषा में माधवी कुटटी के नाम से लिखती थीं। उन्हें उनकी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ से अत्यधिक प्रसिद्धि मिली।