मौन की भाषा समझ
चुपचाप रह,
मन व्यथा को खोल मत
चुपचाप सह!

बन शिखर
पर इस धरा से मेल रख,
बाँट अमृत, खुद गरल का स्वाद चख।
जलधि मत बन हो नदी-
चुपचाप बह!

वक्त की
आवाज है तू, चेतना बन,
हर दुखी मन की तरल संवेदना बन
हौसला दे ‘साथ हैं‘-
चुपचाप कह!

मत बुझा
दीपक किसी का, सूर्य बन,
इस जगत की रोशनी का तूर्य बन
बर्फ होकर आग-सा
चुपचाप दह!

Previous articleविद्यानिवास मिश्र कृत ‘श्रीकृष्ण रस’
Next articleएक शांत नास्तिक संत: प्रेमचंद
श्याम निर्मम
जन्म: १ अगस्त, १९५० को सिकन्दराबाद, उ.प्र. में। शिक्षा: बी.एससी., एम.ए. (हिन्दी), पी.एचडी. पत्रकारिता में डिप्लोमा। प्रकाशित कृतियाँ: हाशिये पर हम (नवगीत संग्रह)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here