आपके मानने या न मानने से
सच को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता
इन दुखते हुए अंगों पर सच न एक जून भुगती है
और हर सच जून भुगतने के बाद
युग में बदल जाता है
और यह युग अब खेतों और मिलों में ही नहीं
सेना की पाँतों में भी विचर रहा है
कल जब यह युग
लाल क़िले पर परिणाम का ताज पहने
समय की सलामी लेगा
तो आपको सच के असली अर्थ समझ आएँगे
अब हमारी उपद्रवी जाति को
चाहे इस युग की फ़ितरत कह लें
यह कह देना
कि झोंपड़ियों में फैला सच
कोई चीज़ नहीं
कितना सच है?
आपके मानने या न मानने से
सच को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

पाश की कविता 'अब विदा लेता हूँ'

Book by Paash:

Previous articleमेरे पास नहीं है श्रद्धा
Next articleहो सकता था
अवतार सिंह संधू 'पाश'
अवतार सिंह संधू (9 सितम्बर 1950 - 23 मार्च 1988), जिन्हें सब पाश के नाम से जानते हैं पंजाबी कवि और क्रांतिकारी थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here