‘Salwatein’, a poem by Amandeep Gujral

देखा है कई बार
छिपाते हुए सलवटें नव वधु को
कभी चादर की तो कभी चेहरे की
नहीं लगने देतीं पता
तन और मन के घाव

चेहरे की सलवटें उभरने के पहले ही
चुप करा दी जाती हैं लड़कियाँ,
बोलना संस्कृति और सभ्यता के विरुद्ध है
और मानसिक खोखलापन
घर जोड़े रखने की पहली शर्त

उन चादरों को छुपा दिया गया
जिन पर कभी नहीं पड़ीं सलवटें
मढ़ दिया गया लड़कियों पर
त्रियाचरित्र का दोष
लड़कों की चरित्रहीनता को पुरुषार्थ माना गया

रिश्ते की कड़वाहटों के लगे अलग-अलग मायने
उन्हें जोड़े रखने के लिए लगाए गए पैबन्द और गठानें,
पैबन्दों को दिए गए काल्पनिक रँग
किन्हीं को दाग़
और
किन्हीं गठानों को लुभावने वादे।

यह भी पढ़ें: ‘तुझे किसी ने चिट्ठी लिखी है?’

Recommended Book:

Previous articleअवकाश
Next articleदस कविताएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here