‘Satya Nirbandhit Sa’, a poem by Manjula Bist

सत्य,
जल रूप में वहीं बह रहा था
जहाँ उसे चख छोड़ा था…
सम्भवतः अंधकार में पुतलियाँ विस्तार पा गयी थीं
जो गीले तलुओं से.. जल को खोजने में व्यस्त रहीं।

अनुभवी मल्लाह को भी कहाँ ज्ञात था
कि पदार्थ बहा ले जाने के विचार से;
किसी बिंदु पर जल-धारा भी तीव्र न हुई थी
वह तो बस स्वयं के भीतर कहीं सध रही थी!

आह!
क्या क्षण रहा था वह..
जब जल-धारा को ज्ञात हुआ कि
विभिन्न बिंदुओं पर
उसकी देह ही यात्रा करती रही… वह नहीं!
वह तो हमेशा वहीं उपस्थित रही थी
जहाँ उसे होना था!

विभावरी तले
चाँद व सूरज ने… जब अपनी दिशा बदली थी
एक स्वप्न… जब पलकों से अनायास छूट गया था
तब भी सत्य… जल-धारा सा निर्बन्धित था!
वहीं था… वहीं तो था!!
जहाँ उसे चख छोड़ा था…

सत्य को पाकर देह अनायास जड़वत यूँ हुई
जैसे तितली के दो कोमल पंख रह जाते हैं
अनायास अधखुले…
अंतिम श्वास छोड़ते हुए!

Previous articleउपस्थिति-अनुपस्थिति
Next articleसृष्टि
मंजुला बिष्ट
बीए. बीएड. गृहणी, स्वतंत्र-लेखन कविता, कहानी व आलेख-लेखन में रुचि उदयपुर (राजस्थान) में निवासइनकी रचनाएँ हंस, अहा! जिंदगी, विश्वगाथा, पर्तों की पड़ताल, माही व स्वर्णवाणी पत्रिका, दैनिक-भास्कर, राजस्थान-पत्रिका, सुबह-सबेरे, प्रभात-ख़बर समाचार-पत्र व हस्ताक्षर, वेब-दुनिया वेब पत्रिका व हिंदीनामा पेज़, बिजूका ब्लॉग में भी रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here