देर रात गुज़रते हुए
कुत्तों की खोजी आँखों में
उभर आये सवाल को
देखकर अहसास होता है
इस आबाद लेकिन वीरान शहर में
कोई तो है
जिसकी आँखों में एक सवाल है-
इतनी रात गए
कहाँ से आ रहे हो?

भारत भूषण
An adult who never grew.