‘So Gaye Hain Gaan’, a poem by Indra Bahadur Khare

सो गए हैं गान!
मत जगाना, अभी आया है किसी का ध्यान!

छंद में कर बंद
प्रिय को बहुत रोका,
दे न पाया पर स्वयं
को हाय धोखा,
नयन को वाणी मिली, पर स्वर हुए पाषाण!

रात आयी नशा लेकर,
चाँद निकला,
याद हो आया सभी
सम्वाद पिछला,
बदल करवट जाग बैठे, फिर सभी अभिमान!

मिल गया धन
रंक को इस नींद में,
जुड़ा हूँ निज अंक
को मैं नींद में,
और लिख लूँ पुनः सपनों में किसी के गान!

यह भी पढ़ें: निराला की कविता ‘गीत गाने दो मुझे’

Book by Indra Bahadur Khare:

Previous articleअर्थ-विवशता
Next articleगुलकी बन्नो
इन्द्र बहादुर खरे
प्रोफेसर इन्द्र बहादुर खरे (16 दिसम्बर 1922–13 अप्रैल 1953) हिन्दी कवि थे। 'भोर के गीत' नामक उनकी कृति प्रसिद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here