जब हम मिले थे
वह समय भी अजीब था
शहर में दंगा था
कोई कहीं आ-जा नहीं सकता था
एक-दूसरे को वर्षों से जानने वाले लोग
एक-दूसरे को अब नहीं पहचान रहे थे
हम एक-दूसरे को पहले नहीं जानते थे
लेकिन इस पल हम एक-दूसरे को ही जान रहे थे
तभी तो उसने मेरे बालों को पीछे समेटकर
गुलाबी रिबन से बांधा था
और कहा था—
दंगा यूँ ही चलता नहीं रह सकता
किसी न किसी को यह बात ज़रूर सूझेगी एक दिन
कितनी सुन्दर चीज़ें पाने को पड़ी हैं इस दुनिया में
कितनी सुन्दर बातें कहने को अब भी बाक़ी हैं!

सविता सिंह की कविता 'मैं किसकी औरत हूँ'

Book by Savita Singh:

Previous articleप्रश्न
Next articleआधी रात में
सविता सिंह
जन्म: 5 फ़रवरी, 1962हिन्दी की प्रसिद्ध कवयित्री व आलोचक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here