Tag: Shivam Chaubey
नदी
1घर से निकलकर
कभी न लौट पाने का दुःख
समझने के लिए
तुम्हें होना पड़ेगा
एक नदी!2नदियों की निरन्तरता
को बाँध
उनका पड़ाव निर्धारित कर
मनुष्य ने देखा है
ठहरी हुई नदियों...
तुम ही थीं न
मैं इलाक़े के आख़िरी छोर पर
झंखाड़ की तरह उगा था
तुम मेरी आस्तीन में
नीला फूल बनकर खिली थींतुम ही थीं
जिसने तितली की शक्ल में
डुबोया था मुझे...
नींद
1घावों से भरे घर में
मरहम की एक डिबिया है
जो वक़्त पर कभी नहीं मिलती
और अंधेरे में
छटपटाता रह जाता है ज़ख़्मी मन।2एक बहती हुई धार में
कुछ दूर...
कायरों का गीत
शोर करोगे! मारेंगे
बात कहोगे! मारेंगे
सच बोलोगे! मारेंगे
साथ चलोगे! मारेंगे
ये जंगल तानाशाहों का
इसमें तुम आवाज़ करोगे? मारेंगे...जो जैसा चलता जाता है, चलने दो
दीन-धरम के नाम...
कभी न लौटने के लिए मत जाना
सुनो!
जब जाना तो इस तरह मत जाना
कि कभी लौट न सको उन्हीं रास्तों पर वापस
जाते हुए गिराते जाना रास्ते में ख़त का पुर्ज़ा, कोई...
पृथ्वी
1पृथ्वी!
एक बुढ़िया की
मटमैली-सी गठरी हैजो भरी हुई है
कौतूहल से
उम्मीद से
असमंजस से
प्रेम से।जिसमें कुछ न कुछ खोजने के बाद भी
हर बार
बचा ही रह जाता है
कुछ...
पेड़
1 आसमान और धरती के बीच
छिड़े युद्ध में
पेड़ पृथ्वी के सिपाही हैं
जब कभी आसमान से गिरता है सैलाब
पेड़ ही बचाते हैं पृथ्वी के किनारेमुझे नहीं...