Tag: Togetherness
वह मेरे बिना साथ है
वह उदासी में
अपनी उदासी छिपाए है
फ़ासला सर झुकाए मेरे और उसके बीच
चल रहा हैउसका चेहरा
ऐंठी हुई हँसी के जड़वत् आकार में
दरका है
उसकी आँखें बाहर...
हम-तुम
जीवन कभी सूना न हो
कुछ मैं कहूँ, कुछ तुम कहो।तुमने मुझे अपना लिया
यह तो बड़ा अच्छा किया,
जिस सत्य से मैं दूर था
वह पास तुमने...
साथ-साथ, जाड़े की एक शाम
साथ-साथ
हमने साथ-साथ आँखें खोलीं,
देखा बालकनी के उस पार उगते सूरज को,
टहनी पर खिले अकेले गुलाब पर
साथ-साथ ही पानी डाला,
पीली पड़ चुकी पत्तियों को आहिस्ता से किया विलग,
साथ-साथ देखी टीवी पर मिस्टर एण्ड
मिसिज़...
तुम्हारा होना
मैं भेज आया हूँ अपने ही
पते पर तीन खतएक में तुम्हारा जाना लिखा
दूसरे में तुम्हारा होना लिखा
और
तीसरे में तुम्हारा लौटना लिखाजब ये मेरे पास...