एक टुकड़ा धूप का
आया मुझे जगाने
मुझसे कहा
उठो श्रीमान
सुबह कितनी प्यारी है
धूप कितनी न्यारी है
मैंने कहा जाओ कहीं और
ये दिन सुबह व शाम
मेरे लिए नहीं
बस मुझे रात की तन्हाई दे दो
एक चाँद सी बिंदी दे दो
बाकी सारा उपवन ले लो…

Previous articleचल गढ़ें अनगढ़ स्वप्न
Next articleबात निकलेगी
शाहिद सुमन
चलो रफू करते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here