वह मुझे चौराहे पर मिला। एक व्यक्ति जिसके पास केवल एक लबादा और एक छड़ी थी, और जिसके चेहरे पर दर्द का एक आवरण चढ़ा था। हमने एक-दूसरे का अभिवादन किया, और मैंने उससे कहा, “मेरे घर आओ और मेरे मेहमान बनो।”

और वह आ गया।

मेरी पत्नी और मेरे बच्चे हमें दहलीज़ पर मिले। वह उनकी तरफ़ देखकर मुस्कराया और उन्हें उसका आना अच्छा लगा।

फिर हम सब खाने पर बैठ गए और हम उस व्यक्ति के साथ ख़ुश थे, क्योंकि उसमें एक ख़ामोशी और रहस्यमयता थी।

खाने के बाद हम आग के पास जमा हुए और मैंने उससे उसकी घुमक्कड़ी के बारे में पूछा।

उसने हमें उस रात और अगले दिन भी कई किस्से सुनाए, लेकिन अब जो मैं बताने जा रहा हूँ, वह उसके दिनों की कटुता से उपजा है, हालाँकि वह स्वयं सहृदय था और ये किस्से उसके रास्ते की धूल और धैर्य के हैं।

और तीन दिन बाद जब उसने हमसे विदा ली तो हमें ऐसा नहीं लगा कि कोई मेहमान विदा हुआ था, बल्कि हमें तो यह लगा कि हममें से कोई अब भी बाहर बाग में था और अभी भीतर नहीं आया था।

खलील जिब्रान
खलील जिब्रान (6 जनवरी, 1883 – 10 जनवरी, 1931) एक लेबनानी-अमेरिकी कलाकार, कवि तथा न्यूयॉर्क पेन लीग के लेखक थे। उन्हें अपने चिंतन के कारण समकालीन पादरियों और अधिकारी वर्ग का कोपभाजन होना पड़ा और जाति से बहिष्कृत करके देश निकाला तक दे दिया गया था। आधुनिक अरबी साहित्य में जिब्रान खलील 'जिब्रान' के नाम से प्रसिद्ध हैं, किंतु अंग्रेजी में वह अपना नाम खलील ज्व्रान लिखते थे और इसी नाम से वे अधिक प्रसिद्ध भी हुए।